जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनिल बलूनी व संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आज कोटद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों प्रतिभाग कर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा के जिला चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सांसद अनिल बलूनी व संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी हेलीकॉप्टर से ग्रास्टनगंज स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद मानपुर स्थित कान्हा वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह झंडाचौक पर रोड शो करेंगे और फिर सनेह क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता को संबोधित करेंगे।