जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा छह फरवरी को आयोजित होगी। विवि ने इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें बिड़ला परिसर श्रीनगर, टिहरी परिसर, देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज व डीबीएस पीजी कॉलेज तथा दिल्ली में रामानुजन कॉलेज कालकाजी बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में करीब 24 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 42 विषयों में प्री-पीएचडी प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी।