जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वारा।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदंडेय, सामान्य प्रेक्षक डॉ.पार्थ सारथी मिश्रा, केए दयानंद, राजीव रतन व पुलिस प्रेक्षक अविनाश कुमार ने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मिकों का मतदान स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी व कर्मचारी को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित प्रेक्षकों को कार्मिकों के मतदान की पूरी जानकारी दी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी ने वहां उपस्थित कार्मिकों निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा वार मतदान करें तथा उसी बॉक्स में मत डाले, जिससे मतगणना के समय परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होेंने कहा कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिससे संक्रमण का खतरा नहीं बनेगा।