-अभी तक कक्षा 10 से कक्षा 12 को ही खोलने की थी अनुमति
-कोरोना संक्रमण के मामले कम होते देख शासन लिया फैसला
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : कोरोना संक्रमण के मामले कम होते देख शासन ने आगामी सात फरवरी से शासकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों में सभी कक्षाएं खोलने के आदेश जारी किए हैं। अभी तक प्रदेश में कक्षा 10 से कक्षा 12 को ही खोलने की अनुमति थी। हालांकि, शासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं खोला जाएगा।
मुख्य सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह सन्धु की ओर से समस्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक, समस्त सचिव/प्रभारी सचिव, आयुक्त, कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल, समस्त जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संशोधन किया जा रहा है। जिसके अनुसार राज्य में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे। राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक की कक्षाएं भौतिक रूप से सात फरवरी, 2022 से शुरू होंगी। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी किया जाएगा। उक्त आदेश सात फरवरी, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी होंगे एवं शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।