चम्पावत। स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में राजकीय पलीटेक्निक के 32 कैडेट्स सहित कुल 118 कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
गुरुवार को शिविर के शुभारंभ 80 यूके बीएन के कमान अधिकारी ले़कर्नल बीएमएस परमार ने किया। उन्होंने सभी शिविरार्थियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि कैडेट्स को कड़ा परीश्रम करना चाहिए, जिससे वे भारतीय सेना के उच्च पदों में आसीन हो सकें। प्राचार्य प्रो़ संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय में आए बटालियन के 15 से अधिक स्टफ का स्वागत किया। एनसीसी लेफ्टिनेंट ड़क कमलेश शक्टा ने बताया कि शिविर 9 फरवरी तक चलेगा। जिसमें कैडेट्स को ड्रिल, डिबेट, भाषण, सांस्तिक मंच, सैन्य अध्ययन आदि विषयों में दक्ष बनाया जाएगा। इस मौके पर बटालियन के सुबेदार प्रमोद कुमार, सुबेदार नयन सिंह, सुबेदार भूपेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार हीरा सिंह, बीएचएम बलवंत सिंह, सीएचएम दीपक, हवलदार नयन राम हवलदार हरीश सिंह , ललित,ड़ अर्चना त्रिपाठी आदि रहे।