बागेश्वर। नगर में एक सप्ताह से दो शावकों के साथ घूम रही मादा गुलदार को सकुशल जंगल में पहुंचाने की मांग मुखर होने लगी है। वन पंचायत सरपंच संगठन ने वन विभाग को पत्र लिखकर गुलदार के परिवार को नगर से दूर जंगल में भेजने की मांग की है। नगर में ज्यादा दिन तक उनके रहने से वह अधिक हिंसक हो जाएगी। इससे लोगों के जान का खतरा भी बढ़ जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष पूरन रावल ने वनाधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि गत एक सप्ताह से लोनिवि कार्यालय जाने वाले तिराहे से एलआईसी के पूर्व कार्यालय तक एक मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ घूम रही है। वह रात में वह पालतू कुत्तों को निवाला बना रही है। यह गुलदार लोगों के लिए भी खतर बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार समेत दोनों शावकों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। ज्यादा दिन तक शहर के नजदीक रहने से वह हिंसक हो जाएगी और लोगों के जान का भी खतरा बढ़ जाएगा। इन दिनों विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव प्रचार चल रहा है। लोग रात को भी आवाजाही कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इस पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की मांग की है। इधर प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि रेंजर को गश्त बढ़ाने और पिंजड़ा लगाने के निर्देश दे दिए हैं। वन विभाग की टीम इस पर नजर बनाए हुए है।