रुद्रपुर। मुख्यमत्री एवं खटीमा से भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार अपने काम के साथ जनता के बीच जा रही है और कांग्रेस अपने कारनामों को लेकर जनता के बीच है। हमने जो काम किया है जनता के बीच अपने काम गिना रहे हैं, लेकिन विरोधी सिर्फ भाजपा सरकार के कामों का विरोध कर रहे हैं। विरोधियों के पास आम जनता को भड़काने के अलावा कोई काम नहीं है। जनता अब इनके बरगलाने में नहीं आएगी। जनता को पता है कौन काम कर रहा है और कौन कारनामे।
बारिश की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार द्वारा खटीमा पहुंचे। साढ़े पांच बजे प्रतापपुर पहुंचे और यहां लोगों को संबोधित कर अपने पांच माह के कार्यकाल में किए गए 500 कामों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान धामी के समक्ष प्रतापपुर व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली। यहां जनता से मिलने के बाद धामी चकरपुर को रवाना हो गए। बारिश के बीच धामी ने यहां सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उनके साथ वरुण अग्रवाल, राजवीर सिंह, शोभनाथ मौर्य, रविंद्र राणा, देवेंद्र सिंह रिंकू, गुरसरण सिंह टुर्ना आदि थे।

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share