जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पांच फरवरी को कंडोलिया मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 स्वीप कार्यक्रम के मासिक कैलेण्डर के अन्र्तगत युवा मतदाता एवं मीडिया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रेक्षक महोदय, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में कंडोलिया मैदान पौड़ी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इच्छुक प्रतिभागी कंडोलिया मैदान पौड़ी में प्रात: 10:30 बजे उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।