जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने भाजपा-कांग्रेस केप्रत्याशियों को विकास कार्यों को लेकर उनसे खुली बहस का निमंत्रण दिया है। कहा कि पिछले 21 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस ने विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान अरविंद वर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य गठन को 21 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आज भी प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है। बारी-बारी से प्रदेश की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को खुले मंच पर आकर विकास कार्यो को लेकर बहस करनी चाहिए। कोटद्वार की जनता को भी पता होना चाहिए की प्रत्याशियों के पास कोटद्वार के विकास को लेकर क्या योजनाएं है। कोटद्वार क्षेत्र में जिला निर्माण, ट्रेंचिंग ग्राउंड व मोटर नगर में बना गड्ढा आज भी अधर में लटका हुआ है। भाजपा कांग्रेस प्रत्येक चुनाव में इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के सामने आती है और सत्ता मिलते ही इन मुद्दों को भूल जाती है। कहा कि भाजपा-कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त जनता प्रदेश में बदलाव का मन बना चुकी है। ऐसे में आमआदमी पार्टी पर ही जनता का भरोसा बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share