चम्पावत। पाटी का अस्पताल फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वय के सहारे चल रहा है। दरअसल यहां तैनात एक डक्टर अवकाश पर हैं। वहीं प्रभारी चिकित्साधीक्षक की कोविड में ड्यूटी लगी है। इस वजह से दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
पाटी अस्पताल में बीते चार दिन से अव्यवस्था का आलम है। अस्पताल में चिकित्साधीक्षक के अलावा एक अन्य डक्टर की तैनाती की गई। लेकिन ड़हिमांशु का चयन पीजी में हो गया है। वहीं प्रभारी चिकित्साधीक्षक ड़ज्ञानेश्वर यादव की ड्यूटी कोविड में लगी है। इस वजह से प्रभारी चिकित्साधीक्षक सीएमओ कार्यालय चम्पावत में ड्यूटी कर रहे हैं। डक्टर नहीं होने से पूरा दारोमदार फार्मासिस्ट पर आ गया है। इस वजह से दूर दराज क्षेत्र से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने वाले ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, हेम शर्मा, कमल भट्ट, सुरेश चंद्र, ललित, गीता देवी, पुष्पा देवी, कलावती देवी, कलावती, लक्ष्मी, जानकी, माधवानंद, रमेश राम आदि ने अस्पताल की व्यवस्था में शीघ्र सुधार करने की मांग की है। इधर सीएमओ ड़केके अग्रवाल का कहना है कि अगले दो दिन में व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा।