बागेश्वर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण डिग्री कालेज परिसर में जारी रहा। कपकोट के लिए तैनात 348 पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दो पालियों पर प्रशिक्षण दिया गया। पीठासीन अधिकारियों को दायित्वों, निर्वाचन आयोग के निर्देश, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान, गोपनीयता आदि का पाठ पढ़ाया गया। नोडल अधिकारी संजय सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी दी, कहा कि सभी मतदान अधिकारी कर्मठता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें। सकुशल और निष्पक्ष मतदान करवाएं। तटस्थ होकर कार्य करेंगे। किसी के बहकावे या किसी का भी मेहमानबाजी स्वीकार नहीं करेंगे। ईवीएम और वीवीपैट मशीन को लाने और ले जाने में सावधानी बरतें। कोविड प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखेंगे। इस दौरान प्रपत्र भरने, ईवीएम को आन व अफ, सील, बीयू, सीयू़ वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया बताई गई। इस दौरान ट्रेनर दीप जोशी, डा़क केवलानंद कांडपाल, डा़ राजीव जोशी आदि मौजूद थे।