काशीपुर । चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे एसएसटी मजिस्ट्रेट पर हमला कर उसने नगदी और अंगूठी लूट ली। घटना 23 जनवरी की बतायी गयी है। राजकीय इण्टर कलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात अनूप कुमार प्रवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनकी ड्यूटी एसएसटी में मजिस्ट्रेट के रूप में वाहन चेकिंग के लिए चोगलिया बार्डर पर लगी है। 23 जनवरी को वे रात्रि नौ बजे मैं ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तो रास्ते में चीकाघाट नदी के पुल पर नन्दलाल उर्फ संजू सरकार, ष्ण सरकार, निवासी रामबाग, थाना-गदरपुर राकेश बाला, नन्दलाल उर्फ सन्जू सरकार के साले निवासी शिवपुर दिनेशपुर, महेश बाला, प्रभास कुमार, सअ राप्रावि अरविन्द नगर,ने मारपीट की। बैग से चुनाव सम्बन्धी कागजात, प्रपत्र,रिपोर्ट बुकलेट निकालकर फाड़कर देंक दी। कनपटी पर तमंचा लगाकर पांच हजार की नगदी तथा दो सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन लूट ली। उसी समय वहां से निकल रहे दो ट्रक में सवार लोगों ने उन्हें दौड़ाया। एसएसटी मजिस्ट्रेट के अनुसार नन्दलाल उर्फ संजू सरकार यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।