अल्मोड़ा। आदर्श आचार संहिता के बीच पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने समेत विभिन्न मामलों में कार्रवाई तेज कर दी है। द्वाराहाट पुलिस ने तीन लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस इन दिनों सभी थाना, चौकी क्षेत्रों में आचार संहिता उल्लंघन समेत शांतिपूर्ण विस चुनाव को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में द्वाराहाट पुलिस ने लंबे समय से शराब तस्करी में लिप्त तीन लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत जिला बंदर की कार्रवाई की कर रही है। वहीं नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर 2 चालकों को गिरफ्तार किया गया।