जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी विधानसभा में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हुई है। प्रत्याशी के साथ ही आप पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पौड़ी विधानसभा चुनाव प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन का मन बना रही है। बताया कि पौड़ी नगर पालिका के सभासद सरस्वती प्रकाश बहुगुणा ने पार्टी की नीतियों को देखते हुए सदस्यता ग्रहण की। इनके अलावा कोट ब्लाक से बीजेपी के कार्यकर्ता परवीन उनियाल, नागेंद्र कुमार खंतवाल व किशोरी खुगसाल ने पार्टी की सदस्यता ली।