जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शांति बल्लभ मेमोरियल इंटर कॉलेज मानपुर की ओर से अव्वल छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कमला नेहरू पुरूस्कार व अमरदेव एवं प्यारी देवी डबराल स्मारक बालिका पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में गोविंद वल्लभ पंता इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौडी की विभागीय अध्यक्ष डा. ममता बौंठियाल उपस्थित थी। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की अपील की। इस मौके पर एसपी कुकरेती, सीपी धूलिया, कालिका प्रसाद बड़थ्वाल, वरूण कुमार भदोला, हिमानी प्रजापति, तनूजा जखमोला आदि मौजूद रहे।