जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए। महिला को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कांडई संगलाकोटी निवासी पूजा बीती 30 जनवरी को दोपहर में कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए गई। उस समय तकनीकी कारणों से पैसे नहीं निकल पाए। वह एटीएम से बाहर निकल ही रही थी कि तभी वहां खड़े एक व्यक्ति ने पूजा को एक बार फिर से प्रयास करने के लिए कहा। व्यक्ति की बातों में आकर पूजा ने एक बार फिर से मशीन में कार्ड डाला तो आरोपी व्यक्ति मशीन ऑपरेट करने लगा। आरोपी के कहने पर पूजा ने पासवर्ड डाला, हालांकि इस बार भी पैसे नहीं निकले। लेकिन आरोपी ने पूजा का एटीएम कार्ड नीचे गिरा दिया और फिर धोखे से कार्ड बदलकर पूजा को दे दिया। उस वक्त को पूजा वहां से चली गई, लेकिन कुछ देर बाद पूजा के मोबाइल पर खाते से 10 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। तब पूजा इस मैसेज को नहीं देख पाई, लेकिन जब दो दिन बाद पूजा के भाई ने यह मैसेज पढ़े तो पता चला कि खाते से चार बार में 40 हजार रुपये व एक बार 8300 रुपये निकाले गए हैं। सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मो. अकरम ने बताया कि महिला के साथ एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।