जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत लगातार प्रचार अभियान तेज कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पीपलकोटी व नीलकंठ में चुनाव प्रचार अभियान चलाया और जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। निश्चित ही वह यमकेश्वर विधानसभा में जीत दर्ज कर क्षेत्र को विकास की दौड़ में सबसे आगे लेकर जाएंगे।
यमकेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने चुनाव प्रचार को पूरी ताकत झोंक दी है। वह हर दिन डोर-टू-डोर जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और वह जीत दर्ज करेंगे। कहा कि भाजपा काल में यमकेश्वर की जितनी अनदेखी हुई, उतनी शायद ही कभी हुई होगी।