-राष्ट्रीय महिला दिवस के 30वें स्थापना दिवस पर अनलाइन वेबिनार आयोजित
काशीपुर। राष्ट्रीय महिला दिवस के 30वें स्थापना दिवस पर अनलाइन वेबिनार आयोजित हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में राधे हरि डिग्री कलेज की महिला प्राध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया। राधे हरि डिग्री कलेज की प्रोफेसर ड़ रीता सचान ने बताया कि महिला आयोग ने 31 जनवरी को वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, टेक्सटाइल एवं रेलवे मंत्रालय से दर्शना जरदोश, लोकसभा मेघालय विधायिका अगाथा संगमा, केरला अग्नि एवं बचाव सेवा की डायरेक्टर जनरल संध्या, अमेजन प्राइम इंडिया की अध्यक्ष अपर्णा पुरोहित आदि ने देश की सभी महिलाओं को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश से विभिन्न महिला आयोग की सदस्यों समेत 695 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर से ड़अपराजिता, ड़रीता सचान, ड़स्नेह लता, ड़पुनीता कुशवाहा, ड़मीना शर्मा, ड़शकीबा आदि महिला प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सभी महिलाओं को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। देश के विभिन्न उद्योगों, संस्थानों में महिलाओं की भूमिका, भागीदारी, योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक महिला सबसे अच्छी टीचर एवं ट्रेनर भी होती है। इस अनलाइन कार्यक्रम की मडरेटर, इम्पल्स एनजीओ नेटवर्क की संस्थापक हसीना खारभीह रहीं।