हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हरिद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हरीश रावत ने कनखल में ष्णानगर स्थित मेयर अनिता शर्मा के र्केप कार्यालय तक जनसंपर्क किया और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। मेयर र्केप कार्यालय पहुंचे और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा से मुलाकात की। बंद कमरे में हुई वार्ता में हरीश रावत ने अशोक शर्मा की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया। गौरतलब है कि मेयर अनिता शर्मा व अशोक शर्मा भी टिकट के दावेदार थे। परिवर्तन यात्रा की समाप्ति पर हरीश रावत के मेयर अनिता शर्मा के र्केप कार्यालय नहीं पहुंचने पर उनमें नाराजगी थी। जिसे दूर करने के लिए हरीश रावत ने अशोक शर्मा से वार्ता की और उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया। मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि हरिद्वार में परिवर्तन अति आवश्यक है। अवैध नशे का कारोबार चरम पर है। युवा नशे की चपेट में हैं। भाजपा जनप्रतिनिधि नशे के कारोबार पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपए में दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी, मुरली मनोहर, पार्षद अनुज सिंह, महावीर वशिष्ठ, राजीव भार्गव, सुनील कुमार, नावेज अंसारी, संगम शर्मा, वसीम सलमानी, सुमित भाटिया, राजकुमार ठाकुर, नीतू बिष्ट, ठाकुर रतन सिंह, अमन गर्ग, पुरुषोत्तम शर्मा, दीपाली त्यागी, भुवन महेंद्रू आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share