रुद्रपुर। अमावस्या पर हजारों की संगत ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका। मंगलवार को गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में धार्मिक दीवान का आयोजन हुआ। यहां धार्मिक जत्थों ने गुरु की महिमा का गुणगान किया।
अमावस्या पर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में हजारों संगत ने पहुंचकर अरदास की। यहां पंजा साहिब के दर्शन किए। लंगर हाल में अटूट लंगर बरता गया। हजारों संगत ने प्रसाद छका। धार्मिक दीवान में भाई सरदूल सिंह अणाखी, भाई स्वर्ण सिंह माला, कथावाचक सुखविंदर सिंह एमए ने गुरुओं की महिमा का गुणगान कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा भंडारा साहिब में पंचप्यारों ने अमृत संचार कराया। यहां कार्यकारी महासचिव धन्ना सिंह, हरभाग सिंह, मैनेजर रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत राणा मौजूद रहे। एसओ केसी आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम संगत को कोविड गाइड का पालन कराने में जुटे रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share