अल्मोड़ा। नशे में धुत होकर पत्नी से मारपीट के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। डायल 112 के माध्यम से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार द्वाराहाट के ग्राम विजयापुर निवासी एक महिला ने डायल 112 के माध्यम से फोन करके पुलिस को सूचित किया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थाने से पुलिस टीम को मय फोर्स मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि महिला का पति जितेन्द्र सिंह राणा पुत्र चंदन सिंह शराब के नशे हो-हल्ला व मारपीट पर उतारू था। पुलिस के समझाने के बाद भी वह नहीं माना, तो शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे धारा-151ध्107ध्116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई की गई। उधर, द्वाराहाट थाना पुलिस ने शराब तस्करी में लिप्त तीन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है। नशे में वाहन चलाने पर दो चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया।