अमर शहीद मुकेश बिष्ट की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के नाम पर। प्रतियोगिता में दस से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
आयोजित मैच से पूर्व खिलाडियों ने शहीद मुकेश बिष्ट की शहादत को याद किया। मुख्यंतिथि पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देश की सुरक्षा में दिए गए मुकेश बिष्ट के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैच के दौरान इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ ने नवयुग को 3- 0 से परास्त कर मुकाबला अपने नाम किया। मध्यांतर मे गिरिराज सिंह रावत व रिटायर्ड कर्नल चंद्रपाल पटवाल ने खिलाडियों से उनका परिचय लिया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह रावत, शिवा चौधरी, आशीष असवाल, हिमांशु रावत, सुदीप गुसाईं, मेहरबान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।