जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा में नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुबोध सिंह ने मंगलवार को श्रीनगर (गढ़वाल) के कौड़ियासोल व कीर्तिनगर बैरियर पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) के कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक सुबोध सिंह द्वारा एसएसटी टीम को निर्देश दिए कि अवैध कैश ट्रांजैक्शन, शराब व चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी सामग्री को ट्रैक करते समय उसका पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से पंचनामा रजिस्टर भरा जाए तथा रात्रि में ड्यूटी देने वाले दल प्रॉपर वेशभूषा और उपकरणों सहित ड्यूटी पर तैनात रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम को निर्देश दिए कि निगरानी के दौरान ट्रैक हो रही अवैध शराब, पैसा अथवा अन्य सामग्री का विवरण संबंधित ब्यय टीम को समय पर देना सुनिश्चित करें।