जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शैलशिल्पी विकास संगठन ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार आर्य को अपना समर्थन दिया है। कहा कि शिल्पकार समाज का विकास केवल बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है।
संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं, जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार आर्य भी चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने वाली भाजपा व कांग्रेस ने बारी-बारी से जनता को लूटने का कार्य किया है। ऐसे में शिल्पकार समाज का बेहतर विकास केवल बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है। संगठन के सदस्यों ने विकास कुमार आर्य के साथ घर-घर जाकर उनके समर्थन में मतदान की भी अपील की।