जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रत्याशियों, वरिष्ठ नागरिकों समेत ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक कर रही है। इसी के तहत मंगलवार को श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की और आचार संहिता समेत कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया।
प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने ग्राम प्रहरियों को आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ग्राम प्रहरियों को आदर्श आचार संहिता, धारा-144 का पालन करने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के वितरण संबंधी व अन्य प्रकार के महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग के लिए प्रेरित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share