जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा ने मंगलवार को बाजार में व्यापारियों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य गठन से अब तक भाजपा-कांग्रेस ने बारी-बारी से उत्तराखंड की जनता का शोषण किया है। लेकिन अब जनता इनके जाल में नहीं फंसेगी। जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के तौर पर देख रही है और उन्हें उम्मीद है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता उनका पूरा साथ देगी।
उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं को लेकर समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होती रहती है, लेकिन सत्ताधारी उनकी ओर देखते तक नहीं। अब जब जनता को आम आदमी पार्टी का विकल्प मिला है तो पार्टी पूरी निष्ठा से जनता लिए कार्य करेगी और दिल्ली की तर्ज पर कोटद्वार का विकास किया जाएगा। जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद वर्मा के साथ कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे।