हरिद्वार-आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार एव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी मंगलौर की उपस्थिति में थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा थाना परिसर में थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएलजी मेंबर, डिजिटल वॉलिंटियर्स तथा स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों की मीटिंग ली गई व बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें ना फैलाएं यदि कोई व्यक्ति अफवाह संबंधी मैसेज सेंड करता है तो डिजिटल वॉलिंटियर्स पुलिस व प्रशासन से उक्त अफवाह के संबंध में सही जानकारी कर ग्रुप में अफवाह का विरोध करें और ग्रुप में सही जानकारी दें जो लोग ग्रुप में झूठी अफवाह वायरल करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी सभी लोगों को चुनाव आचार संहिता संबंधी जानकारी देकर उसका पालन करने हेतु कहा गया जिसमें सभी लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया